राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। हैदराबाद दौरे पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan arrives on Hyderabad tour) ने तेलंगाना सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि मैं समझता था कि केसीआर दमदार मुख्यमंत्री है, लेकिन वो तो दुमदार निकले। केसीआर इतने डरे हुए हैं, ये कायर हैं, हमारे अध्यक्ष को जेल में डाल देता है।

सीएम ने कहा कि केसीआर हम बिरयानी नहीं है जो खा जाओगे। सुन लो केसीआर….मैं शिवराज सिंह चौहान हूँ, मैं बोल रहा हूँ कि जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। 

इसे भी पढ़ेः ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का अड्डा बना ‘CM Helpline’, Lalluram.Com पर पढ़िए पूरी डिटेल क्योंकि इस जाल में आप भी फंस सकते हैं

सीएम ने कहा कि KCR को तेलंगाना की जनता ने आशीर्वाद देकर शेर बना दिया। अब यही शेर जनता को डराने और खाने लगा है। जनता जवाब देगी। हम लड़ते रहेंगे केसीआर। यह तेलंगाना की जनता है। यह निजाम से नहीं डरे, विदेशी आक्रांताओं से नहीं डरे, तुम किस खेत की मूली हो केसीआर।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: नीट पीजी काउंसलिंग में ओबीसी को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला

हमारी पार्टी तो वर्षों से अन्याय के खिलाफ लड़ रही है। केसीआर से भी लड़ेगी! केसीआर के सपनों में भी बंडी संजय कुमार आते हैं, और वो डर जाते हैं। ये मैदान में मुकाबला नहीं कर पाते- पंजाब में जो घटना हुई है, भारत के इतिहास में वो कभी नहीं हुई।पंजाब में जो हरकत की गई, वो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुई। मैं मुख्यमंत्री था और कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी। मैंने अमरीका में कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडरअचीवर नहीं हो सकता, लेकिन कांग्रेस तो बेशर्मी की सारी हदें पार कर रही है।

इसे भी पढ़ेः तेलंगाना दौरे पर सीएम शिवराजः राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा, हैदराबाद में जनसभा को करेंगे संबोधित

सीएम ने कहा कि जब हम कहते थे कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’, तो हमारे विरोधी कहते थे, कि तारीख नहीं बताएंगे।  आज अयोध्या में श्रीराम लला का भव्य मंदिर बन रहा है।  कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दी। केसीआर जवाब दो, तुमने तेलंगाना की जनता को कितने वचन दिए था, क्या कोई वचन आजतक पूरा हुआ? आजतक किसी को दो बेडरूम का मकान मिला क्या? केजी-टू-पीजी का लाभ किसी को मिला क्या?

इसे भी पढ़ेः भोपाल की सड़कों पर सांभर: वन विभाग ने बड़े तालाब से किया रेस्क्यू, पुराने एयरपोर्ट रोड पर दौड़ने का वीडियो हुआ था वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus