स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से डरबन में हो रही है। जहां सबकी नजर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर रहेगी। कि कोहली एंड कंपनी सीरीज के पहले वनडे में किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरती है। क्या वनडे सीरीज में अजिंक्या रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। ये सबसे बड़ा सवाल है। क्योंकि टेस्ट सीरीज के दौरान शुरुआती दो टेस्ट मैच में रहाणे को ना खिलाने के चलते कप्तान कोहली और टीम मैनेजेमेंट को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इन हालातों में अब विराट कोहली ने रहाणे को लेकर कह दी है बड़ी बात।
रहाणे को लेकर कोहली ने कहा…
अजिंक्या रहाणे को लेकर विराट कोहली ने कहा मिडिल ऑर्डर में प्रयोग का दौर कुछ और समय जारी रहेगा। लेकिन हालात अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अजिंक्या रहाणे को चौथे नंबर का प्रबल दावेदार बनाते हैं। कोहली ने आगे कहा कि टीम का कोर ग्रुप तैयार है। सिर्फ चौथे नंबर का मसल रहता है।
हमने पिछले कुछ महीनों में कई विकल्प आजमाए हैं। विश्व कप से पहले बहुत सारी सीरीज और समय नहीं बचा है। लिहाजा हम सारे विकल्प आजमा लेना चाहते हैं । मैंने पहले भी कहा है कि अजिंक्या रहाणे तीसरे सलामी बल्लेबाज भी हो सकते हैं। लेकिन वो वर्ल्ड कप 2015 में टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। तो वो चौथे नंबर के प्रबल दावेदार हैं।
इन युवाओं को लेकर भी कही बड़ी बात
इसके अलावा विराट कोहली ने टीम में शामिल श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को लेकर भी कहा कि ये दोनों खिलाड़ी भी दौड़ में शामिल हैं। लेकिन हम एक पक्ष ही नहीं देखना चाहते हैं। ये निर्भर करेगा कि उस देश में किसकी तकनीक ज्यादा सही रहती है। सभी विकल्प खुले हैं। निचले मिडिल ऑर्डर का लगभग तय हो चुका है। मिडिल ऑर्डर पर हम विचार कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या, केदार जाधव और एम एस धोनी का कॉम्बिनेशन अच्छा काम कर रहा है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया कई प्रयोग कर रही है। नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए लगातार प्रयोग हो रहे हैं। और अब तो खुद कप्तान कोहली ने भी खुलकर ये बात कह दी है कि टीम इंडिया अब जो भी मुकाबले खेल रही है वो इंग्लैंड में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के हिसाब से खेल रही है। ऐसे में उनकी टीम वर्ल्ड कप जैसे अहम मुकाबले से पहले हर तरह के प्रयोग कर लेना चाहती है।