हेमंत शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के फिजिकल डिपोर्टमेंट के एचओडी के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में यूनिवर्सिटी के तमाम प्रोफेसर लामबंद हो गए है। शनिवार को यूनिवर्सिटी के खंडवा रोड़ स्थित परिसर के सभी डिपार्टमेंट में पढ़ाई का बहिष्कार करते हुए छात्र-छात्रों को नहीं पढ़ाया।

दरअसल, फिजिकल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर दीपक मेहता के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। एक दिन पहले प्रोफेसर दीपक मेहता को हटाने के लिए एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया था। छात्र नेताओं ने दीपक मेहता के साथ बदसलूकी की और अपशब्द भी कहे थे। जिसके विरोध में डीएवीवी के सभी प्रोफेसर और फिजिकल डिपार्टमेंट के छात्रों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में घुमकर क्लासेस बंद करवाई। प्रोफेसरों की मांग है, कि छात्र नेताओं का लगातार व्याख्ताओं के साथ दुव्र्यवहार बढ़ता ही जा रहा है। बाहर के छात्र नेता आकर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों के साथ बदसलूकी करते और अपशब्द कहते हैं। उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती है।

Read More : अजब एमपी का गजब सरकारी सिस्टमः इस गांव के लोग आज भी मोबाइल और कम्प्यूटर से अनजान, देश आजाद होने के 75 साल बाद भी मोमबत्ती और ढिबरी के सहारे कट रही जिंदगी

इस तरह की हरकतों को अब प्रोफेसर सहन नहीं करेंगे। फिलहाल पढ़ाई का बहिष्कार किया है। लेकिन इस तरह के प्रदर्शन नहीं रुकते है, तो प्रोफेसर पूरी तरह से काम भी बंद कर देंगे। फिलहाल, बदसलूकी करने वाले छात्र नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus