सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना तीसरी लहर की गिरफ्त में आता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों से आम लोगों के साथ शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में आम लोगों की कोरोना को लेकर चिंता को दूर करने के साथ कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए रायपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम सुबह 6 बजे से लेकर रात 12 बजे तक संचालित रहता है.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सामने आने के बाद एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमित हो चुके या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की मदद के लिए रायपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक लोगों को सलाह दी जा रही है.
कंट्रोल रूम कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए स्थापित किया गया है, लेकिन कई बार कंट्रोल रूम में काम करने वाले लोगों को बदतमीजी का भी सामना करना पड़ रहा है, जहां सलाह और सहायता प्रदान के लिए कोरोना संक्रमित को फोन करने पर बदतमीजी पर उतर आते हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों के गलत मोबाइल नंबर दिए जाने की भी वजह से उक्त नंबर पर संपर्क करने पर कंट्रोल रूम के कर्मचारियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : मौत का LIVE VIDEO: बोटिंग के दौरान झील में नाव पर गिरी चट्टान, 7 सैलानियों की मौत…
रायपुर जिला बना कोरोना हॉटस्पॉट
कोरोना की तीसरी लहर में राजधानी रायपुर हॉट स्पॉट बन गया है. जिले में 1024 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही 206 दिनों बाद रायपुर में कोरोना के एक्टिव केस एक बार फिर 10 हज़ार पार कर गए हैं. इस लिहाज से आज रायपुर का हर 11वां व्यक्ति कोरोना संक्रमित है. वहीं छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 13,066 पहुंच गई है. पिछले साल 17 जून में 10 हजार एक्टिव मरीज थे. ताजा हालात में प्रदेश में संक्रमण दर 7.43 फीसदी है.
Read more : CGSE Issues New Instructions for Class 10-12th Board Exams
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक