शब्बीर अहमद, भोपाल। आरक्षक राकेश राणा की मूंछ मामले (Mustache case of constable Rakesh Rana)  में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra) की एंट्री हुई है। मामला मीडिया में सुर्खियां बटोरने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने AIG हेमंत शर्मा को तलब किया है। वहीं मामले में डीजीपी विवेक जौहरी ( DGP Vivek Johri) 12 बजे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलेंगे। इसके बाद मामले की पूरी रिपोर्ट सौंपेगे। मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने DGP को आज कहा है दोनों पक्षों को AIG और सिपाही को बुलाकर बात करें। इसकी रिपोर्ट मुझे 12 बजे आकर सौंपे। 

इसे भी पढ़ेः MP में कोरोना LIVE: पिछले 24 घंटे में मिले 2317 संक्रमित, छतरपुर में एक मरीज की मौत, भोपाल में 27 बच्चे भी पॉजिटिव, छह महीने बाद मिले 2300 से ज्यादा केस

जानिए क्या है पूरा मामला 

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मूंछ के चलते आरक्षक राकेश राणा सुर्खियों में हैं। मूंछ की वजह से आरक्षक राकेश राणा को AIG हेमंत शर्मा ने निलंबित कर दिया था।

इसे भी पढ़ेः बेखौफ रेत माफियाः घर के सामने खड़ी तीन बहनों को मारी टक्कर, एक की मौत, वन विभाग की कार्रवाई से बचने चालक तेज रफ्तार से चला रहा था ट्रैक्टर

इसेक बाद आरक्षक ने कहा थ मूंछ और बाल कटवाने के लिए पहले सलाह दी गई थी। सलाह ना मानने पर कार्रवाई की गई है। उसने कहा कि राजपूत हूँ, नौकरी भले ही जाए, मूंछ नहीं झुकेगी। मूंछे स्वाभिमान हैं। पुलिस में और भी आईपीएस अधिकारी मूंछे रखे हैं, लेकिन मुझ पर ही क्यों कार्रवाई की गई। आरक्षक राकेश राणा विशेष पुलिस महानिदेशक कॉपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के वाहन चालक के रूप में कार्यरत था।

इसे भी पढ़ेः MP में आज की 5 बड़ी खबरेंः सीएम शिवराज लेंगे कोरोना समीक्षा बैठक, सीएम हाउस में 27% ओबीसी आरक्षण की तैयारियों पर होगी चर्चा, आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज, पीएम की सुरक्षा मामले को लेकर बीजेपी करेगी मौन धरना

आरक्षक चालक राकेश राणा एमटी पूल ने अजब डिजाइन की बड़ी मूंछ रखी है। जिस पर विभाग ने आपत्ति जताते हुए मूछ सही ढंग से रखने की समझाइश दी थी। लेकिन उसके बावजूद आरक्षक नहीं माना, तो उसे निलंबित कर दिया गया था। निलंबन आदेश में लिखा गया है इसका टर्न ऑऊट चेक करने पर पाया गया कि उसके बाल बढ़े हुए हैं और मूछ अजब डिजाइन से है। जिसमें टर्नआउट अत्याधिक भद्दा दिख रहा है। समझाइश देने पर भी निर्देशों का पालन नहीं किया गया। लििहाजा अनुशासनहीनता के चलते निलंबन की कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़ेः जावेद हबीब ‘थूककांड’: हिंदू संगठनों ने शौचालय में लगाए पोस्टर, कांग्रेस ने हबीब के फोटो लगे डस्टबिन घरों में बांटे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus