चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना जानलेवा हो रहा है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 339 मरीज लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर पहुंच चुके हैं, जिन्हें ऑक्सीजन, ICU और वेंटिलेटर पर रखा गया है. केवल 14 दिनों में ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाले मरीज 11 गुना यानी 1100% बढ़े हैं. रविवार 9 जनवरी को 339 मरीजों के मुकाबले दो हफ्ते पहले 26 दिसंबर को सिर्फ 31 मरीज ही लाइफ सेविंग सपोर्ट पर थे. ऐसे में आने वाले दिनों में यह हालात और बिगड़ सकते हैं. यह संकेत भी है कि अभी सावधानी न बरती गई, तो आने वाले दिनों में पंजाब में कोरोना से मौतों का ग्राफ बढ़ सकता है. 9 जनवरी को पंजाब में 3,922 मरीज मिले. दो हफ्ते पहले 26 दिसंबर को यहां सिर्फ 50 मरीज मिले थे. दो हफ्ते में ही कोरोना के मरीजों में 78 गुना बढ़ोतरी हो गई. पंजाब में करीब 6 महीने बाद 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. ऐसे में बिना सावधानी के चुनावी रैलियां या भीड़ जुटी तो कोरोना से पंजाब में तबाही मचना तय है.

 

कई जिलों में बिगड़े हालात

पंजाब में फिलहाल 254 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसके अलावा 75 मरीज ICU में और 10 वेंटिलेटर पर पहुंच चुके हैं. रविवार को बठिंडा और लुधियाना में 1-1 मरीज को वेंटिलेटर पर रखना पड़ा. बठिंडा में 1, जालंधर में 4, लुधियाना में 3, पटियाला में 7 और मोहाली में 5 मरीजों को ICU में शिफ्ट किया गया. पंजाब के 7 जिलों में कोरोना महामारी से मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच चुका है. इनमें 2,121 मौतों के साथ लुधियाना नंबर वन पर है. इसके बाद अमृतसर में 1,600, जालंधर में 1,502, पटियाला में 1,371, मोहाली में 1,077, बठिंडा में 1,049 और होशियारपुर में एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है। गुरदासपुर में 805 और संगरूर में 878 मौतें हो चुकी हैं.

Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी किया चुनाव का थीम सॉन्ग, दिल्ली CM केजरीवाल की छवि पर जोर

 

पंजाब में पटियाला में पहले ही हालात बिगड़ चुके हैं. रविवार को यहां 768 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके बाद अब मोहाली में भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं. रविवार को यहां 750 मरीज मिले. मोहाली का पॉजीटिविटी रेट भी राज्य में सबसे ज्यादा 38.19% रहा. पटियाला और मोहाली के बाद लुधियाना में 509, अमृतसर में 305, जालंधर में 292, पठानकोट में 256, बठिंडा में 204, होशियारपुर में 132, गुरदासपुर में 118, फतेहगढ़ साहिब में 108 और रोपड़ में 106 मरीज मिले. पंजाब का पॉजिटिविटी रेट भी 13.77 तक पहुंच चुका है.

 

रविवार को हुए 28 हजार से ज्यादा टेस्ट

पंजाब में रविवार को 28 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए, जिसके बाद 3,922 केस सामने आए. पंजाब में सिर्फ 14 दिन में ही 17 हजार 183 केस हो चुके हैं. 26 दिसंबर को पंजाब में कुल कोरोना केस 6 लाख 4 हजार 236 केस थे, जो रविवार यानी 9 जनवरी तक बढ़कर 6 लाख 21 हजार 419 हो चुके हैं.