रांची। रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़े एक फंड मैनेजर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 61 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह रकम व्यवसायियों और ठेकेदारों से धमकी देकर वसूली गई थी।

पकड़े गए व्यक्ति का नाम प्रवीण है। पुलिस के अनुसार उसका भाई निवेश कुमार पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लिए व्यवसायियों और ठेकेदारों को धमकी देकर उनसे रकम वसूलने का काम करता है। इसके लिए उसने 10-12 युवकों का एक ग्रुप बना रखा है। रांची में पिछले कुछ महीनों से इस गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी।

बीते 6 जनवरी को पुलिस ने रांची शहर के धुर्वा आम बागान इलाके में छापामारी की थी, लेकिन निवेश और उसके दो साथी भागने में सफल रहे थे, जबकि तीन अन्य लोग pगिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने मौके से एक बीएमडब्ल्यू कार और एक थार जीप बरामद की थी। गिरफ्तार युवकों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को संगठन के फंड मैनेजर प्रवीण को दबोचा।