रामकुमार यादव, सरगुजा.जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने अंबिकापुर जनपद क्षेत्र में संचालित सभी स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं का बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.

बता दें कि जनपद पंचायत अंबिकापुर क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी गैर व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है. इस आदेश के बाद संभाग मुख्यालय के सभी शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन कल से बंद हो जाएगा.

जानकारी के अनुसार जिले में पिछले 9 दिनों में ही संक्रमितों की संख्या 300 से ज्यादा हो गई है. नए साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे देखते हुए  जिला प्रशासन ने संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए अंबिकापुर जनपद क्षेत्र के लिए यह आदेश जारी किया है.

बता दें कि यह आदेश सभी शासकीय और प्राइवेट क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा. इसके तहत सभी शैक्षणिक संस्थाओं, ट्यूशन, कोचिंग के साथ ही जिम, लायब्रेरी, स्वीमिंग पुल भी बंद करने का निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किया है. स्कूल कोचिंग की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी.

 

इसे भी पढे़ं : BIG BREAKING: एमपी में नग्न अवस्था में मिली नाबालिग की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका