नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 19,166 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब यहां पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंच चुकी है. नए मामलों के बाद राजधानी में कुल कोरोना केस 15,68,896 हो गए हैं और संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 25,177 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सक्रिय (एक्टिव) कोविड मामलों की संख्या 15 मई के बाद से सबसे अधिक 65,806 हो गई है. इससे पहले 15 मई को 66,295 सक्रिय कोविड मामले थे. 94.20 प्रतिशत कोविड की रिकवरी रेट के साथ दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की दर 4.19 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है.

Corona Visfot: भारत में कोरोना के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए, पिछले दिन से 12.5 प्रतिशत ज्यादा

 

पिछले 24 घंटों में 14,076 मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 14,77,913 हो गई है. वर्तमान में कुल 44,028 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 14,200 हो गई है. इस बीच कुल 76,670 नए परीक्षण – 66,327 आरटी-पीसीआर और 10,343 रैपिड एंटीजन – पिछले 24 घंटों में किए गए हैं और कुल मिलाकर अभी तक 3,35,60,422 टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में लगाए गए 25,030 टीकों में से 16,901 पहली खुराक और 8,129 दूसरी खुराक थी. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकृत कुल लाभार्थियों की संख्या 2,75,22,072 हो चुकी है.

 

1 जनवरी से अब तक 1000 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित

दिल्ली पुलिस के करीब 1,000 जवान एक जनवरी से अब तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी होम क्वारेंटाइन हैं और ठीक हो रहे हैं. प्रभावितों में 18 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं. इनमें एक ज्वाइंट सीपी, चार एडिशनल सीपी और 13 डीसीपी भी हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए सभी सावधानी बरत रहा है कि वायरस अधिक नहीं फैले. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देख रहे हैं.

दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 9 सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए गए 1000 से अधिक बेड्स

 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये कोविड 19 की तीसरी लहर है. हमने कानून और व्यवस्था को नियंत्रित करते हुए दो लहरों का सामना किया है, लेकिन इस बार हम अधिक पीड़ित हैं. दिल्ली पुलिस के अधिकारी सबसे पहले कोविड के टीके फंट्रलाइन वर्कर्स के रूप में लेने वाले थे. दिल्ली पुलिस के कुल 90,000 कर्मियों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी गई है. न केवल दिल्ली पुलिस, बल्कि मुंबई पुलिस विभाग भी तीसरी लहर में कठिन समय का सामना कर रहा है, इसके रैंकों में कोरोना वायरस के कम से कम 523 मामले हैं, जिसमें पिछले 48 घंटों में 114 शामिल हो गए हैं. इस बीच डीजी जेल संदीप गोयल ने कहा कि तीन जेलों में 46 कैदी और 43 अधिकारी कोविड से संक्रमित हो गए हैं.