रमेश सिन्हा, पिथौरा. जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. सरायपाली में बेशकीमती लकड़ी की तस्करी करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. सरायपाली में पुलिस और वन विभाग ने 2 अलग-अलग मामलों में लाखों की लकड़ी जब्त की है.
जानकारी के अनुसार सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ रोड स्थित सजन अग्रवाल के गोदाम को अविनाश उर्फ सन्नी चांवला को किराए पर दिया गया था. 20.5 टन कुल्लू और 18 टन तेंदू प्रजाति की लकड़ी जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 44 लाख रुपए है.
वहीं, दूसरे मामले में सरायपाली के वन विभाग की टीम ने शहर के कृष्णा पैलेस होटल में छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से 15 टन खैर प्रजाति की लकड़ी जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है. वन विभाग की कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में दहशत का माहौल है.
बता दें कि 22 दिसंबर को सरायपाली पुलिस ने 2 कंटेनर से करोड़ों की 381 क्विंटल लकड़ी की थी. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ेंः CG News: नाले में मिली अज्ञात युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक