संजय विश्वकर्मा, उमरिया। उमरिया जिले में ऑनलाइन फ्रॉड का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां ठग ने पीड़ित को बीएसएनएल (BSNL) सिम अपडेट करने का झांसा देकर उससे एक रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड (Download) करवाया और उसके खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए. ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अनाधिकृत लेन-देन पर होल्ड लगवाकर उसकी रकम वापस करवाई.
दरअसल, पूरा मामला उमरिया का है. आरोपी ने BSNL का प्रतिनिधि बनकर हरिप्रसाद शुक्ला से बात की और BSNL की पुरानी सिम को आगे चालू रखने के लिए उससे Any Desk नाम के रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड (Download) करवाया और उसके बैंक खाते से पचास हजार रुपए निकाल लिए. आरोपी ठगी के बाद लगातार फोन पर बात करते हुए उसे झांसे में लेकर कहा कि पैसा जल्द ही उसके खाते में वापस आ जाएगा. कुछ दिन इंतजार करने के बाद जब पैसा खाते में वापस नहीं आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ और थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.
वहीं मामले की जानकारी मिते ही एसपी ने सायबर सेल को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद सायबर सेल हरकत में आई और अनधिकृत लेन-देन के खाते को होल्ड लगवाकर उसकी राशि खाते में वापस करवाई. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ऐसे किसी कॉव का जवाब न दें और न ही उनसे ओटीपी शेयर करें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक