नई दिल्ली। दिल्ली में छोटे पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए पहला सीएनजी आधारित शवदाह गृह बनने जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे शवदाह गृह में 30 किलो तक वजन के मृत पालतू कुत्तों और अन्य छोटे जानवरों का अंतिम संस्कार हो सकेगा. निगम का पशु चिकित्सा विभाग द्वारका सेक्टर 29 में 700 वर्ग मीटर का शवदाह गृह बना रहा है, जो साल के अप्रैल महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं इसमें सीएनजी आधारित दो भट्टियां स्थापित की जाएंगी. इनमें 30 किलो तक के मृत छोटे पशुओं को जलाने में अधिकतम 30 मिनट का समय लगेगा. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन इंद्रजीत सहरावत ने बताया कि द्वारका सेक्टर 29 में दिल्ली का पहला मृत छोटे पशुओं का CNG आधारित शवदाह गृह बना रहा है. इस शवदाह गृह को पीपीपी मॉडल पर बनाने और 10 वर्षों तक चलाने और बनाए रखने के लिए ओपन टेंडर के आधार पर ग्रीन रेवोल्यूशन फाउंडेशन संस्था को चुना गया है.

दिल्ली: 5 दिनों में कोविड से 46 मौतें हुई, 11 लोगों ने ली थी टीके की दोनों खुराक

 

अनुबंध की शर्तों के आधार पर इस शवदाह गृह के निर्माण, रखरखाव एवं चलाने की संपूर्ण लागत ग्रीन रेवोल्यूशन फाउंडेशन संस्था को वहन करनी होगी. दक्षिणी निगम इस मृत पशुओं के शवदाह गृह के लिए केवल 10 वर्षों के लिए जमीन आवंटित करेगा, जिसका मालिकाना हक दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का ही रहेगा. वहीं निगम ने द्वारका सेक्टर 29 में 700 वर्ग मीटर जमीन संस्था को दी है, जिस पर उसने काम शुरू कर दिया है और अप्रैल 2022 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. इस शवदाह गृह में 30 किलो तक वजन के मृत पालतू कुत्तों और अन्य छोटे जानवरों इनमें बिल्ली, भेड़, बकरी, सुअर के दाह संस्कार के लिए 2000 रुपए चुकाने होंगे. वहीं 30 किलो से अधिक वजन वाले मृत कुत्तों एवं अन्य छोटे जानवरों के दाह संस्कार के लिए 3000 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है.

Corona Bomb in Delhi: दिल्ली में मिले 19,166 मरीज, 17 मरीजों की मौत, 1000 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित

 

हालांकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से लाए गए मृत आवारा कुत्तों के लिए क्रियाकर्म निःशुल्क ही होगा, जबकि दिल्ली के अन्य निगमों जैसे उत्तरी दिल्ली नगर निगम, पूर्वी दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका और दिल्ली छावनी परिषद के अधिकार क्षेत्र के मृत आवारा कुत्तों के लिए शवदाह गृह का शुल्क 500 रुपए प्रति मृत आवारा कुत्ते निर्धारित किया गया है. मृत कुत्तों के शव को शवदाह गृह तक लाने की जिम्मेदारी संबंधित निगम की होगी, जबकि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मृत आवारा कुत्तों को शवदाह गृह तक लाने का काम ग्रीन रेवलूशन फाउंडेशन संस्था करेगी.