संदीप शर्मा, विदिशा। दुर्जनपुरा क्षेत्र में रहने वाले 2 परिवारों के कच्चे घरों पर कथित जमीन मालिक ने जेसीबी चलाकर गिरा दिया। बिना पूर्व सूचना के ठंड में घरों को तोड़ने पर लोगों का गुस्सा उबल गया। लोगों ने पहले तो जेसीबी पर ईंट मारकर शीशे तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद न्याय की आस में कलेक्टर के दर पर पहुंच गए। कलेक्टर ने एसडीएम को मामले को देखने के लिए कहा। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ( SDM Gopal Singh Verma) ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वे और उनके पूर्वज इस जमीन पर 200 साल से रहते हुए आ रहे हैं। फिर ये जमीन उनकी कैसे हो गई।
इसे भी पढ़ेः वर्दी के रौब में बेशर्मी की सारी हदें पार: महिला पुलिसकर्मी ने युवक से अपनी पैंट साफ कराई, थप्पड़ भी मारा, देखिए VIDEO
विदिशा के दुर्जनपुरा क्षेत्र में रहने वाले 2 परिवारों के कच्चे मकान पर कल जमीन के कथित मालिक राकेश ताम्रकार द्वारा जेसीबी से तोड़ने का मामला सामने आया है। रहवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि इस तोड़फोड़ की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई। ना ही उन्हें घर से सामान निकालने का मौका दिया गया। घर के अंदर बुजुर्ग महिला और बच्चे भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ेः देश की सबसे बुजुर्ग मादा भालू ‘गुलाबो’ की हुई मौत, वन विहार में किया गया अंतिम संस्कार, नहाने के बाद ही खाना खाती थी
रहवासियों का कहना है कि करीब 200 सालों से वे और उनके पूर्वज इसी स्थान पर रहे हैं। जबकि प्रशासन का कहना है कि कागजों में ये जमीन राकेश ताम्रकार ने खरीदी है।
कोर्ट में चल रहा मामला
पीड़ितों के वकील ने कहा कि जब प्रशासन ने इनकी जमीन को राकेश ताम्रकार होना बताया था, उसके बाद सिविल न्यायालय में मामला किया गया था। जिसकी सुनवाई 17 जनवरी को होनी है। उसके पहले ही बिना किसी सूचना के जेसीबी चलवा कर उनके मकान गिराए गए हैं तो न्यायालय की भी अवमानना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक