यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में एक अजगर फंस गया. अजगर को देखते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.

LIVE: जीवाजी विश्वविद्यालय कुलपति को हटाने एनएसयूआई के प्रदर्शन में बवाल, पथराव में ASP राजेश दंडोतिया समेत 5 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने NSUI प्रदेश अध्यक्ष समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया

दरअसल, बड़वाह के नवला गांव में मछुआरों ने नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था, जिसमें एक 10 फीट का अजगर फंस गया. इसकी सूचना मछुआरों ने वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग का अमला वन्यप्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे. अजगर बुरी तरह जाल में फंस गया था. जाल को ब्लेड से काटकर अजगर को बाहर निकाला गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

किसानों के लिए अच्छी खबर: फसल क्षति आकलन के लिए मॉडल बनेगा मध्यप्रदेश, तहसील में बनेंगे दीदी कैफे, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मछुआरों की सूचना पर वो वन्य प्राणी अभिरक्षक टोनी शर्मा को लेकर मौके पर पहुंचे थे. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मादा अजगर का रेस्क्यू किया. उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. वन विभाग की टीम ने बताया कि अजगर का वजन लगभग 23 किलो है.

घरों पर कथित जमीन मालिक ने चलवाई जेसीबी, परिवार बोला- 200 साल से वे और उनके पूर्वज यहीं रह रहे, एसडीएम ने जांच के आदेश दिए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus