शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) संक्रमण बेलगाम हो गया है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महाब्लास्ट हुआ है। एमपी में पिछले 24 घंटे में 3639 कोरोना मरीज मिले हैं। यह इस सीजन का एक दिन में मिलने वाली सबसे अधिक संख्या है। प्रदेश में करीब आठ महीने बाद 3500 से ज्य़ादा कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं सागर में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। सोमवार को सागर में ही 22 साल की लड़की की भी संक्रमण से मौत हो गई थी। भोपाल के हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा कोरोना पॉजिटिव ( bjp mla rameshwar sharma corona positive) मिले।
नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 14413 पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को मिले कुल मरीजों में से 2622 लोगों कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 497 मरीज ठीक हुए हैं।
वहीं ग्वालियर में ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है। डीआरडीई वैज्ञानिक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमित मिला ( Omicron infected DRDE scientist found in Gwalior) है। वैज्ञानित एक सप्ताह पहले ही चंडीगढ़ से लौटे थे। जिनोम सीक्वेंसिंग जांच में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। डीआरडीई की वायरोलॉजिकल लैब ने सात दिन में ही जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच रिपोर्ट दी थी। जबकि नवंबर दिसंबर में मिले 16 मरीजों का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था। डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट नहीं आई है। यह लापरवाही गंभीर पड़ सकती है।
इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में मिले 2100 से ज्यादा कोरोना मरीज
इंदौर, राजधानी भोपाल और ग्वालियर कोरोना का हॉट स्पॉट बने हुए हैं। इन तीन जिलों में हीमंगलवार को 2100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले। इंदौर में पिछले 24 घंटे में 1169 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4825 हो गई है। जबकि राजधानी भोपाल में मंगलवार को भोपाल 527 कोरोना मरीज मिले। भोपाल मे एक्टिव केस की संख्या पहुंची 2 हजार 441 पहुंच गई है। ग्वालियर में मंगलवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 502 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। ग्वालियर में नएअ मरीजों के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 1697 पहुंच गई है। जबकि जबलपुर में मंगलवार को 210 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई। जबलपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1 हजार के पार पहुंच गई है।
छिंदवाड़ा में 19 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं। इनमें से छिंदवाड़ा में 1, हर्रई में 2, जुन्नारदेव में 5, मोहखेड़ में 1, सौसर में 9, पांढुर्ना में 1 प्रकरण मिले हैं। जिले में कुल एक्टिव प्रकरणों की संख्या 71 हो गई है। मन्दसौर में एक संक्रमित मिलने के बाद अब एक्टिव केस 25 हो गई है। अनूपपुर जिले 7 मरीज मिले हैं। अब एक्टिव केस 72 है। दमोह में कोरोना के 66 केस सामने आए हैं।
होशंगाबाद जिले में आज 40 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं। एक्टिव केस 92 है। इटारसी में 2, होशंगाबाद में 10, डोलरिया ब्लाॅक में 01, सोहागपुर ब्लाॅक में 05, पिपरिया ब्लाॅक में 10, बनखेड़ी ब्लाॅक में 1, सिवनीमालवा ब्लाॅक में 4 और केसला ब्लाॅक में 4 मरीज मिले हैं. शहडोल जिले में 48 नए कोरोना मामले सामने आए है। जिले में कुल 144 एक्टिव है।
जिले वार मंगलवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या
जिला मिले संक्रमित मरीज
- इंदौर 1169
- भोपाल 527
- ग्वालियर 502
- जबलपुर 210
- उज्जैन 170
- सागर 136
- छतरपुर 76
- दमोह 66
- धार 53
- विदिशा 50
- शहडोल 48
- रतलाम 47
- होशंगाबाद 40
- रीवा 33
- सिवनी 28
- दतिया 27
- टीकमगढ़ 26
- झाबुआ 23
- मुरैना 23
- छिदंवाड़ा 19
- खरगौन 19
- शाजापुर 19
- नरसिंहपुर 18
- बड़वानी 17
- रायसेन 17
- अलीराजपुर 15
- खंडवा 15
- बैतूल 13
- शिवपुरी 13
- बालाघाट 13
- सतना 11
- बुरहानपुर 9
- मंडला 9
- अनूपपूर 7
- सिंगरौली 7
- निवाड़ी 6
- उमरिया 6
- भिंड 5
- सीहोर 5
- गुना 4
- मंदसौर 3
- राजगढ़ 3
- अशोकनगर 2
- देवास 1
- डिंडौरी 1
- नीमच 1
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक