रायपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर बंगले में पदस्थ अर्दली ने कलेक्टर पर गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखे अपने पत्र में अर्दली शिवनारायण राम ने बताया कि वह वर्ष 2012 से कलेक्टर कार्यालय में काम करता आ रहा है. अन्य दिनों की तरह 9 जनवरी रविवार को कार्य के दौरान पानी नहीं भरने की बात कहते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार ने आदिवासी होने का तंज कसते हुए गाली-गलौच करते हुए चार-पांच झापड़ मार दिए.

शिवनारायण ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के गवाह कलेक्टर निवास में कार्यरत अन्य कर्मचारी हैं. घटना से स्वयं के साथ परिवार के मानसिक और शारीरित तौर पर प्रताड़ित होने की बाद कहते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है. अर्दली ने मुख्यमंत्री के साथ-साथ सर्व आदिवासी समाज और कर्मचारी संघ को भी चिट्ठी भेज न्याय की गुहार लगाई है.

देखिए वीडियो :