
रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही है. प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा- महिलाओं, दलितों, शोषितों और वंचितों से लेकर किसानों तक समाज के हर तबके के साथ खड़ी होकर निर्भीकता के साथ संघर्ष कर रहीं श्रीमती प्रियंका गांधी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. पूरे उत्तर प्रदेश को आपके नेतृत्व में ‘न्याय’ की उम्मीद है. हर संघर्ष फलीभूत हो. शुभकामनाएं.
महिलाओं, दलितों, शोषितों और वंचितों से लेकर किसानों तक समाज के हर तबके के साथ खड़ी होकर निर्भीकता के साथ संघर्ष कर रहीं श्रीमती @priyankagandhi जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं ।
पूरे उत्तर प्रदेश को आपके नेतृत्व में 'न्याय' की उम्मीद है। हर संघर्ष फलीभूत हो। शुभकामनाएं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 12, 2022