हेमंत शर्मा, इंदौर। राज्यपाल के गले में बीजेपी का गमछा होने पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल के गले में बीजेपी के गमछे वाली फोटो को ट्वीट करते हुए निशाना साधा था। दिग्विजय के ट्वीट पर गृह मंत्री और इंदौर जिला प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस और दिग्विजय सिंह का स्वभाव है. दिग्विजय सिंह हमेशा से आदिवासी और जनजाति समाज के विरोधी रहे हैं. ये बात उनकी पार्टी के कई नेता भी बोल चुके है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने एक बार कहा था दिग्विजय सिंह आदिवासी विरोधी हैं. शिवभानु सिंह सोलंकी भी जब मुख्यमंत्री नहीं बन पाए थे तो दिग्विजय सिंह को आदिवासी विरोधी बताया था.  राज्यपाल भी आदिवासी समाज से आते हैं तो अब दिग्विजय सिंह उनका अपमान कर रहे हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल को एयरपोर्ट पर किसी कार्यकर्ता ने बीजेपी का गमछा पहना दिया था जिसे ट्वीट कर दिग्विजय सिंह विषयांतर करना चाहते है जो कि निंदनीय है.

खुद को हिंदू विरोधी बताने पर दिग्विजय सिंह की सफाई, बोले-हिंदुत्व मूल रूप से हिन्दू धर्म के खिलाफ, देश में सबसे पहले मैंने ही मंदिरों में दलितों को प्रवेश कराया था, सिमी के खिलाफ मैंने ही की थी कार्रवाई

वहीं रोजगार मेले में संबोधन के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की तुलना कोरोना से कर दी. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी के दो K आने से बीजेपी के 3 साल चले गए. इसमें एक कोरोना और एक कमलनाथ थे. 15 महीने कांग्रेस की सरकार में कोई वैकेंसी नहीं निकाली गई. बेरोजगारों के साथ कांग्रेस ने छलावा किया.

वहीं नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री, विधायक,  सांसद, मंत्री सभी जनता के बीच मौजूद रहे. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलानाथ और दिग्विजय कहीं नहीं दिखे. विपदा के समय ये गायब हो जाते हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रोजगार दिवस पर हितग्राहियों को चेक भी बांटे.

राज्यपाल को अपशब्द बोलने का मामलाः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मंत्री विश्वास सारंग करेंगे दिग्विजय सिंह की शिकायत, पूर्व सीएम के सामने ही लगे थे राज्यपाल मुर्दाबाद के नारे

प्रदेश में संक्रमण दर 4.56
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 589 नए केस आए हैं, जबकि  540 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौटे. प्रदेश में संक्रमण दर 4.56 हो गई है. कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है. सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. मरीजों का समय पर इलाज किया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus