शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो अब पुलिस वालों के घर को ही निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र का है. जहां आरक्षक कैलाश चंद पटेल के मकान पर धावा बोलते हुए चोरों ने लाखों के जेवर और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आरक्षक कैलाश चंद पटेल पुलिस रेडियो में पदस्थ है. वो रातीबड़ इलाके में एसीपी के ड्राइवर अंकित वर्मा के यहां किराये से रूप लेकर रहते हैं. घटना के समय आरक्षक ड्यूटी पर थे, तभी मौका पाकर चोरों ने मकान का ताला तोड़कर चांदी के जेवर, एलइडी टीवी समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. आरक्षक कैलाश चंद पटेल जब ड्यूटी से लौटे तो घर का ताला टूटा मिला, जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
टैंकर से डीजल चोरी का वीडियो वायरल
वहीं भोपाल नगर निगम के पानी टैंकर वाहन से डीजल चोरी होने का वीडियो सामने आया है. टैंकर के पास में ही डीजल से भरी 4 केन रखी हुई है. हैरानी की बात यह है कि टैंकर शाहजहांनाबाद थाने के पास ही खड़ा था. निगम के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. शक जताया जा रहा है कि डीजल चोरी में और भी कर्मचारी शामिल हो सकते हैं. वीडियो 11 जनवरी का बताया जा रहा है. पानी के टैंकर का ड्राइवर खुद का नाम रिजवान बता रहा है.