सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. बारिश के कारण किसान अपनी धान नहीं बेंच पा रहे हैं. बारिश के कारण धान खरीदी प्रभावित हुई है, जिसके बाद से किसान धान खरीदी की तारीख बढ़ाने और तीन टोकन देने की बजाय 5 टोकन की मांग की है.
किसान नेता पारसनाथ साहू ने कहा कि शासन द्वारा समितियों के माध्यम से धान खरीदी किया जा रहा है. खरीदी की तारीख 31 जनवरी तक निर्धारित है. लगातार तीसरी बार बेमौसम बारिश होने से किसी भी शर्त में जनवरी तक धान खरीदी नहीं हो पाएगी, इसलिए 15 दिन खरीदी की तिथि और बढ़ाई जाए. जिससे सभी किसानों की धान बिक्री हो सके. लगातार पानी गिरने से कई गांव में अभी तक धान कटाई नहीं हो पाई है.
किसान नेता पारसनाथ ने बताया कि वर्तमान व्यवस्था में धान खरीदी के लिए तीन टोकन दिया जा रहा है. कई किसान की बारी आने के ही दिन हुई बारिश से धान नहीं बेंच पाए हैं. ऐसी स्थिति में 3 के बजाय 5 टोकन मिलना चाहिए. इसके लिए शासन को सॉफ्टवेयर में आवश्यक सुधार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः जमीन नामांतरण के नाम पर पटवारी ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, पैसा न होने के कारण दफ्तर का चक्कर काट रही महिला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक