नई दिल्ली। कोहरे का असर बुधवार को ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है. इस वजह से दिल्ली पहुंचने वाली 5 पांच रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं. रेलवे के अनुसार 12801 पुरी-नई दिल्ली और 1397 गया-नई दिल्ली ट्रेन बुधवार को 2:30 घंटे लेट हैं. 02563 सहरसा-दिल्ली और 12381 हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन भी करीब एक घंटे लेट है. वहीं 14207 प्रतापगढ़- दिल्ली डेढ़ घंटे लेट है.

 

काशी विश्वनाथ समेत 5 जोड़ी ट्रेनें रद्द

इससे पहले ही कोहरे के चलते 5 जोड़ी रेलगाड़ियां निरस्त की गई हैं. काशी विश्वनाथ हफ्ते में तीन दिन कैंसल रहती है. फिलहाल जो गाड़ियां चल भी रही हैं, उनका संचालन भी निर्धारित समय के अनुसार नहीं हो रहा है. प्रयागराज से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली गाड़ी 14217/18 ऊंचाहार एक्सप्रेस, वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-14265/66 जनता मेल और प्रयागराज से बरेली के बीच चलने वाली गाड़ी 14307/08 को फरवरी महीने तक निरस्त किया गया है. ये ट्रेनें प्रतिदिन चलती थीं.

दिल्ली में मिले कोरोना के 27 हजार 561 नए मरीज, 40 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार

 

नई दिल्ली से मालदा टाउन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-14003/04 हफ्ते में दो दिन और प्रयागराज संगम से योग नगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-14229/30 हफ्ते में तीन दिन चलती थी, जो फिलहाल फरवरी महीने तक रद्द है. दूसरी तरफ वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या-15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस हफ्ते में तीन दिन रद्द रहती है. हालांकि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है, जो 22 फरवरी तक 07 ट्रिप जारी रखेगी. प्रत्येक मंगलवार को ओखा से सुबह 10 बजे रवाना होकर बुधवार को 10:10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.

दिल्ली के अस्पतालों में भारी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमित

 

इसी तरह एक अन्य रेलगाड़ी संख्या 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, जो 23 फरवरी तक 7 ट्रिप करेगी. प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 13.20 पर रवाना होकर गुरुवार को 13.50 पर ओखा पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर एवं रेवाड़ी स्टेशनो पर ठहराव करेगी.

 

दिल्ली-NCR में गुरुवार को छाया घना कोहरा

दिल्ली-NCR में गुरुवार को घना कोहरा छाया रहा. यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 4.30 बजे से 50-100 मीटर की विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया रहा, जबकि सफदरजंग में सुबह 7 बजे से 300 मीटर तक मध्यम कोहरा देखा गया, जो सुबह 10 बजे तक जारी रहा. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के घंटों में कुछ अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. इस बीच, इस पूरे सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 18 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

 

17 जनवरी को 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग ने कहा कि 17 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, वहीं राजधानी शहर में 19 जनवरी को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुमानों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे 142 पर मध्यम श्रेणी में रहा. पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों प्रदूषकों का स्तर क्रमश: 117 और 201 की मध्यम और खराब श्रेणियों में रहा. दिल्ली-एनसीटी में हवा की गुणवत्ता 14 जनवरी को बहुत खराब श्रेणी के निचले सिरे पर रहने की संभावना है.