नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली सरकार शुक्रवार को 100 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करेगी. ये इलेक्ट्रिक बसें राष्ट्रीय राजधानी में परिवहन समाधान देने में सहायता करते हुए प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करेगी. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 4 जनवरी को ट्वीट किया था, “बधाई हो दिल्ली! लंबे इंतजार के बाद, डीटीसी की पहली 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बस का प्रोटोटाइप दिल्ली पहुंच गया है! माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल जल्द ही इन इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.”

दिल्ली में मिले कोरोना के 27 हजार 561 नए मरीज, 40 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार

 

100 इलेक्ट्रिक बसों की होगी शुरुआत

पहले से ही ये खबर थी कि राष्ट्रीय राजधानी को जनवरी 2022 में 300 इलेक्ट्रिक बसों का पहला बेड़ा मिल जाएगा. दिल्ली कैबिनेट ने मार्च में केंद्र सरकार के तहत डीटीसी द्वारा 300 लो-फ्लोर फुल इलेक्ट्रिक एयर कंडीशन्ड बसों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. अगस्त 2020 में कैलाश गहलोत ने कहा था कि दिल्ली को 2021 के अंत तक 2,000 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. हालांकि, बुनियादी ढांचे में कमी के कारण रोलआउट में देरी हुई. वर्तमान में दिल्ली में 6,793 बसों का एक बेड़ा है, जिनमें से 3,760 दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित है और 3,033 राज्य परिवहन विभाग के माध्यम से दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) लिमिटेड द्वारा संचालित है.