भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना बम फूटा है. पिछले 24 घंटे में इंदौर में सबसे अधिक 1291 मामले सामने आए है, जबकि भोपाल में 1008 मरीज मिले है.
इंदौर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1291 नए केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 10527 सैम्पल्स की जांच की गई. सक्रिय मरीज 6626 हैं. आज स्वस्थ होकर 285 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. भोपाल में 1008 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या 3964 पहुंच गई है.
जबलपुर में 349 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 1587 है. आज 89 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. ग्वालियर में 570 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. कल 584 कोरोना केस सामने आए थे. एक साथ 141 मरीज डिस्चार्ज किये गए है. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2622 हो गई है.
खंडवा में आज 44 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक्टिव मरीज 161 है. बड़वानी जिले में 4 मरीज मिले हैं. कटनी जिले में 45 नए मरीज मिले है. सक्रिय आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. शहडोल जिले में 71 नए के साथ 273 एक्टिव केस हो गए हैं. छिंदवाड़ा में आज 24 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिले हैं.
रायसेन जिले में 36 मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 136 हो गई है. होशंगाबाद जिले में आज 32 कोरोना मरीज मिले हैं. 131 सक्रिय मरीज है. अलीराजपुर में 9 मरीज, अनूपपुर में 20 नए केस मिलने से एक्टिव मरीज 95 है. पन्ना में 13 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक