रायपुर। पेट्रोलियम पदार्थों के महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने जन अधिकार पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में बड़ी संख्या में गृहणी एवं युवा शामिल थे जिनके हाथों में रसोई गैस की दरें कम करने एवं पेट्रोल डीजल के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में स्लोगन लिखा हुआ तकती था. तख्तियों में पेट्रोल एवं डीजल की महंगाई की तुलना नरेंद्र मोदी की उम्र को पार करते हुऐ आने वाले दिनों में लालकृष्ण आडवाणी की उम्र के करीब पहुंचने की संभावना जताई गई. इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास उपाध्याय कार्यकर्ताओं के साथ साइकिल लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे व डीजल पेट्रोल की महंगाई से आम जनमानस की दशा को व्यक्त किया पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड के शारदा चौक, से फूल चौक ,केलकर पारा ,बढ़ाई पारा, एमजी रोड जवाहर नगर मौदहापारा होते हुए रजबंधा मैदान में स्थित पैराडाइज पेट्रोल पंप में नुक्कड़ सभा के पश्चात शुक्रवार को निकली जनअधिकार पदयात्रा का समापन हुआ. विकास उपाध्याय ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर था तब भी केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार आम जनता को महंगी दरों में पेट्रोल-डीजल बेचकर अपना एवम अपने उद्योगपति मित्रों के तिजोरी को भरने का काम करते थे अब-जब पूरे देश में वन नेशन वन टैक्स का नारा लगाया जा रहा है तब ऐसे में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं लाना भारतीय जनता पार्टी की नीति और नीयत को स्पष्ट करती है उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल की कीमत मोदी के उम्र को पार कर लालकृष्ण आडवाणी की उम्र की ओर बढ़ रहा है और देश के लोग महंगाई से व्यथित सरकार की ओर देख रहे हैं लेकिन केंद्र में बैठी सरकार जनता की आवाज को नजरअंदाज कर जनता के जेब को खाली करने का काम कर रही है.