संजीव शर्मा, कोंडागांव. प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से बेकाबु होते जा रहा है. हर रोज हजारों की संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. कोरोना की इस तीसरी लहर में अब स्कूली बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं. वहीं, कोंडागांव के नवोदय विद्यालय में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है.
बता दें कि नवोदय विद्यालय के 5 शिक्षक और 17 बच्चे कोरोना से संक्रमित मिले हैं. स्कूल के बाकी स्टाफ और बच्चों की कोरोना जांच की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा नवोदय स्कूल को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसके अलावा RTPCR की रिपोर्ट में ITBP के 31 जवान और CRPF के एक जवान भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद कैम्प को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें – CG CRIME BREAKING: इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्रों के बीच चाकूबाजी, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती, सामने आई ये बड़ी वजह
इस मामले में जिले के सीएमएचओ टीआर कंवर ने बताया कि नवोदय विद्यालय के 17 छात्र सहित 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद स्कूल को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. साथ ही जो बच्चे उनके संपर्क में आए हैं उन्हें भी अलग रखा गया है. इसके अलावा वहां पर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा RTPCR की रिपोर्ट में ITBP के 31 जवान और CRPF का एक जवान भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इसे भी पढ़ें – कोरोना ने बढ़ाई मुसीबतेंः कृषि मंत्री चौबे ने लॉकडाउन को लेकर कह दी बड़ी बात, जानिए क्या कहा …
बता दें कि छग स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में कल 6,015 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी. वहीं 4636 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग,जशपुर और जांजगीर चाम्पा से है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक