हेमंत शर्मा,इंदौर। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नई युवा पीढ़ियों को गांजा की पुड़िया बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 21 किलो गांजा बरामद किया है, जो शहर के हॉस्टल, कॉलेज और सुनसान इलाकों में इन गांजे की पुड़िया को बेचने का काम करते थे. इधर सागर जिले में 40 गांजे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
इंदौर के तेजाजी नगर थाना पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनमें मोहन सिंह, सुरेश रायकवार, संतोष बोदेर सिंह, मंसाराम सोलंकी समेत 7 लोग शामिल है. इनके पास से लगभग 21 किलो गांजा बरामद किया है, जो शहर के कॉलेज, हॉस्टल और सुनसान इलाकों में इस गांजे की नई युवा पीढ़ी को लात लगाने के बाद सप्लाई करते थे. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि खरगोन और धार जिले से गांजा लाने का काम करते थे. आने वाले समय में इस गिरोह से जुड़े अन्य और भी कई नामों का पुलिस खुलासा कर सकती है.
मार्शल जीप में बाइक की नंबर प्लेट
दिनेश शर्मा,सागर। सागर जिले के केसली पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 40 किलो गांजा जब्त किया गया. आरोपियों ने मार्शल जीप में बाइक की नंबर प्लेट लगा रखी थी. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि नरसिंहपुर की ओर से गांजे से भरी मार्शल सहजपुर होते हुए केसली की ओर आ रही है. खबर मिलते ही केसली पुलिस कार्रवाई के लिए रवाना हुई. टीम ने केसली के सहजपुर तिराहा पर चेकिंग पॉइंट लगाया. मुखबिर के बताए अनुसार मार्शल जीप को देख घेराबंदी की. पुलिस देख आरोपी भागे. लेकिन पुलिस ने पीछा कर दो आरोपियों के धरदबोचा.
पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं मार्शल जीप क्रमांक एमपी 35 बी 0447 की तलाशी ली, तो उसमें करीब 40 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. मामले में पुलिस गांजा, मार्शल जीप और आरोपियों को लेकर थाने पहुंची. पुलिस ने जांच की तो मार्शल जीप पर लगा नंबर फर्जी पाया गया. उसमें बाइक की नंबर प्लेट लगी थी. देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि कार्रवाई करते हुए मार्शल जीप में सवार आरोपी टीकाराम और नरेंद्र राय दोनों निवासी केसली को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से गांजा कहां से लाए और कहां लेकर जा रहे थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. उनके साथियों के संबंध में भी पूछताछ कर रहे हैं. नंबर प्लेट को लेकर जांच चल रही है. आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक