होबार्ट। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 12 ओवर में दो विकेट खोकर 34 रन बनाए। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी रोरी बनर्स और जैक क्रॉली की खराब शुरुआत से इंग्लैंड दो विकेट गंवा बैठी। बल्लेबाज रोरी सिर्फ पांच गेंद ही खेल सके और छठी गेंद में रन आउट हो गए। वहीं, जैक क्रॉली ने 21 गेंदों में 18 रन बनाए और आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के ओवर में कैच थमा बैठे। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर के बल्लेबाज डेविड मलान और कप्तान जो रूट क्रीज पर बने हुए हैं।
बता दें, इंग्लैंड ने शनिवार को यहां पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 303 रन पर समेट दिया। ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रन की पारी खेली और कैमरून ग्रीन 74 रन बनाकर आउट हो गए।
संक्षिप्त स्कोर :
इंग्लैंड : 34/2 (रोरी बनर्स 0, जैक क्रॉली 18)।
ऑस्ट्रेलिया : 303/10 (ट्रेविस हेड 101, कैमरून ग्रीन 74; स्टुअर्ट ब्रॉड 3/59, मार्क वुड 3/155)।