इमरान खान,खंडवा। जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में स्थानीय शिवपुरी व्यापारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने अपनी मांगों को लेकर दुकानें बंद कर दी और धरने पर बैठ गए। व्यापारियों की मांग है कि नर्मदा के चक्रतीर्थ घाट व कोटितीर्थ घाट को स्नान के लिए तथा ओंकार घाट को नौका संचालन के लिए आरक्षित किया जाए। एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी और एसडीओपी राकेश पेंड्रा धरनास्थल पहुंचे। मांगों और बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों से बातचीत की। उनकी चर्चा विफल रही। व्यापारी संघ अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है।
व्यापारी संघ के मनीष पुरोहित ने बताया कि विगत पांच वर्षों से हम जिला प्रशासन से चक्र तीर्थ घाट व कोटि तीर्थ घाट को स्नान के लिए तथा ओंकार घाट को नौका संचालन के लिए आरक्षित करने की मांग कर रहे है। प्रशासन ने अबतक हमारी मांगे नहीं मानी है। इस कारण हम बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। हमारी मांगे जनहित में है, प्रशासन के बड़े अफसरों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
वहीं इस मामले पर एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने कहा कि व्यापारियों की मांगों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इसके बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मामले का निराकरण करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक