रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के गवाह रहे 2 सौ साल पुराने पीपल के पेड़ काटने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम की ओर से चलाए गए मुहिम का बड़ा असर हुआ है. आज इस मामले को लेकर दो प्रदर्शन हुए. पहला विरोध सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला ने टिकरापारा में पेड़ काट रहे निगम अमले के सामने धरना देकर किया, तो दूसरा विरोध आज सामाजिक कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किया गया.

यहीं नहीं कलेक्टर को कड़ी चेतावनी भी पर्यावरण प्रेमियों ने दी है कि अब इसे लेकर राजधानी में एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा. जन आंदोलन की शुरुआत कल वहीं से होने जा रहा जहाँ क्रांतिकारियों का गवाह रहा पीपल वृक्ष को काटा गया. मतलब कोतवाली चौक पर कल पर्यावरण प्रेमी इक्कठा होंगे, वहाँ वे पीपल पेड़ लेकर पहुँचेंगे, जहाँ पेड़ काटा गया पहीं पेड़ लगाकर वे शहर में विरासत बचाने आंदोलन और अभियान की शुरुआत करेंगे.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने से पहले सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला,  ममता शर्मा,  आरटीआई एक्टविस्ट उचीत शर्मा, राकेश चौबे, मंजीत कौर बल,  भूजीत दोशी, अधिवक्ता अभिषेक सिंह,  छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला सहित कुछ अन्य सदस्यों ने बैठक की. बैठक में स्मार्ट सिटी के नाम मिटाए जाए धरोहरों को लेकर कड़ा आक्रोश जाहिर किया.