रायपुर। कांग्रेस की जवाहर बाल मंच शुरू करने पर सियासत शुरू हो गई है. इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार देश में खिसक गया है. इसका प्रभाव पूरे देश को दिखाई दे रहा है.
कौशिक ने कहा कि कांग्रेस विचलित हो गई है. यही वजह है कि 7 साल से 18 साल तक के बच्चों को पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं. अपनी विचारधारा में जोड़ने की बात कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने की बात कर रहे हैं.
कौशिक ने कहा कि वास्तव में यह उम्र बच्चों को शिक्षा के प्रति मजबूत करने की है और आने वाले हायर एजुकेशन की तैयारी कराने की है. ऐसे समय में उन्हें राजनीति में ढकेलना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक परिवार पर निर्भरता होने की वजह से अब लोग कांग्रेस पार्टी से ऊब गए उस विचारधारा को लोगों ने छोड़ दिया है. कांग्रेस पार्टी की जो स्थिति देशभर में बनी हुई है. इससे डर कर अब इन्हें लग रहा है की विचारधारा को आगे बढ़ाना चाहिए.