राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और सर्दी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आधी रात को भोपाल की सड़कों पर निरीक्षण करने पहुंचे. सीएम शिवराज ने शाहजहानी पार्क रैन बसेरा, हमीदिया अस्पताल के पास स्थित रैन बसेरा और चार बत्ती चौराहा बुधवारा का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने चार बत्ती चौराहे पर अलाव ताप रहे लोगों से की बातचीत की. उनके स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली.

मप्र में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें! BJP प्रदेश प्रभारी ने CM शिवराज को बताया विराट कोहली, कांग्रेस ने कहा- अब कप्तानी जाना तय

इधर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी अयोध्या बायपास पर शीतलहर से बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरित किया. सीएम शिवराज से एक व्यक्ति ने अपने बच्चे के इलाज की बात कही. जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत ही अधिकारियों को निर्देशित कर इलाज कराने की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके बाद शिवराज रेलवे स्टेशन भी पहुंचे.

Lalluram Exclusive: MP में बढ़ते महिला अपराध और बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर बेहद नाराज दिखे CM शिवराज, आपात बैठक बुलाकर अफसरों को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि रैनबसेरा में स्थान बढ़ाने की जरूरत है. पलंग के ऊपर एक और पलंग की व्यवस्था करने के निर्देश हैं. व्यवस्थाएं अच्छी हैं, लेकिन व्यवस्थाएं और अच्छी करने के निर्देश हैं. रैनबसेरा में बीमार मिले दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए है.

सचिव की बदतमीजी का VIDEO: उच्च शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे छात्रों से निज सचिव ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने की दी धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus