चंडीगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के गढ़शंकर से दो बार के विधायक लव कुमार गोल्डी सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए. गोल्डी ने पार्टी में शामिल होने के दौरान कहा कि उन्हें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में हमेशा विश्वास रहा है. उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों को विश्वास में लेने के बाद उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है. गोल्डी ने कहा कि पंजाब को अमरिंदर सिंह के नेतृत्व की सबसे ज्यादा जरूरत है, क्योंकि उनके उत्तराधिकारी पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गृहयुद्ध की स्थिति में है.

Punjab election 2022: सिद्धू को बड़ा झटका, अगर कांग्रेस जीती तो चन्नी ही बनेंगे मुख्यमंत्री, सोनू सूद के वीडियो से मिले संकेत

 

गोल्डी का पार्टी में स्वागत करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक विशेष संदेश में कहा कि गोल्डी गढ़शंकर के एक राजनीतिक परिवार से थे, जिनका देश की स्वतंत्रता और राज्य के कल्याण के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा. बरनाला के नगर पार्षद धरम सिंह फौजी भी अपने समर्थकों के साथ पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए है.

 

सिद्धू को झटका

गौरतलब है कि कांग्रेस के पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी करारा झटका लगा है. कांग्रेस ने चुनाव जीतने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को ही सीएम बनाने का संकेत दिया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो जारी किया है. इसमें सोनू ने नए सीएम की खूबियों पर बात की है और उसके बाद वीडियो में चन्नी के फुटेज हैं, लेकिन इस वीडियो से सिद्धू पूरी तरह गायब हैं.