चंडीगढ़। पंजाब में CM चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के छापे के बाद से राजनीति गरमा गई है. CM चन्नी ने कहा कि 5 जनवरी को फिरोजपुर में PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक के बदले केंद्र सरकार उन्हें सजा दे रही है. उन्होंने इसे साजिश तक करार दे दिया. वहीं भाजपा ने सीएम चन्नी के स्लोगन ‘घर-घर विच चल्ली गल, चन्नी करदा मसले हल’ के जरिए ही उन पर निशाना साधा है. भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने लिखा -‘घर-घर चल्ली गल, चन्नी करदा ‘नोटां नाल’ मसले हल’.

पंजाब में कोरोना से हालत खराब, 24 घंटे में 26 लोगों की मौत, 6 हजार 641 नए मरीज मिले, अकेले मोहाली में 1,196 केस

 

बता दें कि पंजाब पुलिस ने 2018 में अवैध रेत खनन को लेकर केस दर्ज किया था. अब इस केस को ED ने टेकओवर कर लिया है. शुरुआत में इसमें कुदरतजीत नाम के आरोपी का नाम सामने आया था. उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि इसके मुख्य सूत्रधार भूपिंदर हनी हैं. इसके बाद ED भूपिंदर हनी तक पहुंची, जो मोहाली के सेक्टर 70 के होमलैंड सोसायटी में रहते हैं. भूपिंदर हनी पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी रिश्तेदार हैं. उन्हें सीएम चन्नी की साली का बेटा बताया जा रहा है. ED इस बात की भी जांच कर रही है कि भूपिंदर हनी के अवैध रेत माइनिंग में क्या सीएम चन्नी के प्रभाव का इस्तेमाल किया गया. क्या सीएम चन्नी के नाम का इस्तेमाल कर अवैध रेत खनन का काम किया गया. इस मामले में अवैध रेत खनन के जरिए करोड़ों की कमाई का शक है.

BIG BREAKING: पंजाब में भगवंत मान ही होंगे मुख्यमंत्री फेस, केजरीवाल ने कहा- 21 में से 15 लाख लोगों ने चुना

 

CM चन्नी का आरोप

इधर पीएम नरेंद्र मोदी 5 जनवरी फिरोजपुर में रैली को संबोधित करने आए थे. मौसम खराब होने के बाद वह सड़क मार्ग से पहले हुसैनीवाला स्थित शहीद स्मारक के लिए रवाना हुए, लेकिन प्यारेआणा फ्लाईओवर पर विरोध के चलते उन्हें करीब 20 मिनट तक रुकना पड़ा. इसके बाद पीएम की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठा. जिसकी अब सुप्रीम कोर्ट रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में जांच की जा रही है. ​​​​​​​इधर पंजाब भाजपा के नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि सीएम चन्नी इसे राजनीतिक रंग न दें. उन्होंने कहा कि यह पुराना मामला है. ED ने जांच शुरू की और उसमें जिसका नाम आया, उस पर कार्रवाई हो रही है. अगर सीएम का रिश्तेदार सही है, तो फिर 4 करोड़ की बरामदगी कैसे हुई ? उन्होंने कहा कि जो दोषी है, उस पर कार्रवाई जरूर होगी.

 

चन्नी पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

ये कोई पहली बार नहीं है कि सीएम चन्नी पर ऐसे आरोप लगे हैं. इससे पहले जब वे कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थे, उस वक्त भी पूर्व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने ये मामला उठाया था. तब चन्नी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. वहीं चुनाव से पहले ईडी की कार्रवाई को लेकर पंजाब का राजनीतिक माहौल गर्म है. कांग्रेस जहां इसे अभी से भाजपा की पॉलिसी बताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करार दे रही है, वहीं आम आदमी पार्टी को अच्छा मौका मिल गया है. आप का कहना है कि वे शुरू से ही कहते रहे हैं सीएम के क्षेत्र में ही अवैध रेत खनन हो रहा है.