सत्या राजपूत, रायपुर. स्वास्थ्य विभाग में 202 पदों पर सीधी भर्ती के दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ते दिखी. स्वास्थ्य विभाग में 202 पदों पर छह माह के लिए अस्थाई भर्ती के लिए जिला चिकित्सा कार्यालय में इंटरव्यू के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में 202 पदों पर छह माह की अस्थाई भर्ती के लिए कोरोना हॉस्पिटल सेंटर ने डॉक्टर, नर्स, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, टेलीफ़ोन ऑपरेटर, सुरक्षाकर्मी जैसे अलग-अलग पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू रखा गया है. इसके लिए कल इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती लिया जाएगा. इसी दौरान यहां कोरोना का पाठ पढ़ाने वाले ही कोरोना के नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए पांच नक्सली, घायल ग्रेहाउंड्स जवान को किया एयरलिफ्ट …
वहीं, इंटरव्यू में पहुंचें अभ्यर्थी सौरभ गौतम, विनय अग्रवाल, प्राची शर्मा, पीयूष ने कहा कि कोरोना से ज्यादा खतरनाक तो बेरोजगारी है, हम पढ़े लिखे बेरोजगार है और यहां रोजगार के अवसर है इसी लिए पहुंचे हैं. यहां हजारों की भीड़ है, ऐसे में एडवाइजरी का पालन संभव नहीं है, ना ही सामाजिक दूरी के जगह है, मॉस्क हम सभी पहने हैं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इंटरव्यू के लिए बुलाया है. वहां व्यवस्था उनको करना चाहिए था.
इसे भी पढ़ें – NH पर बड़ा हादसा : पिकअप ने बाइक सवार को ठोका, एक की मौत, एक घायल …
वहीं, इस मामले को लेकर जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा वॉक इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. अंदाजा नहीं था कि इतने सारे लोग पहुंचाएंगे इसलिए आज आवेदन लिया जा रहा है कल इंटरव्यू लिया जाएगा, भर्ती विज्ञापन में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि छह माह के लिए अस्थायी पद पर इंटरव्यू के लिए भर्ती ली जाएगी. राजधानी रायपुर प्रदेश का कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है. इससे ज्यादा मरीज नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में कोई एक भी कोरोना पॉजिटिव होंगे तो हर घर कोरोना पहुंचेगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक