कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल हाड़ कंपा देने वाले की ठंड, सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. मौसम के इस तीखे मिजाज ने लोगों के स्वास्थ्य पर संकट खड़ा कर दिया है. अब यह कड़ाके की सर्दी ग्वालियर में लोगों की जान लेने लगी है. पिछले 15 दिन में हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या में 7 गुना वृद्धि हुई है.
यही कारण है कि अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग में ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा व्रद्धि हुई है. सरकारी हो या प्राइवेट इन समस्याओं के मरीजों के चलते बेड पूरी तरह फुल हो चुके हैं. पिछले 7 दिनों में ही हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के कारण 50 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल है.
न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. जयदीप शर्मा के अनुसार इस कड़ाके की ठंड सर्दी में सबसे ज्यादा ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सुबह 4 बजे से 10 बजे तक का समय काफी संवेदनशील है. इसी दौरान सबसे ज्यादा हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के लोग शिकार होते हैं. इस दौरान मरीजों को सोते समय साइलेंट हार्ट अटैक भी देखने मिल रहा है. लिहाजा इस दौरान लोग घर पर ही रहे, क्योंकि सर्दी के मौसम में खून गाढ़ा होने लगता है.
इस कारण यह खून दिल दिमाग तक नहीं पहुंच पाता है. यही सबसे बड़ा कारण हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज का बनता है. बहरहाल बात मौसम विभाग की करे तो फिलहाल सर्दी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के साथ खुद के और अपनों को सुरक्षित रखने के प्रयास करने चाहिए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक