संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिला अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिजर्व में कार्यरत 311 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. जीवन-यापन की समस्या से जूझ रहे कर्मचारियों ने आज से काम करना बंद कर अचानकमार टाइगर रिजर्व कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
एटीआर दफ्तर में काम बंद करने से शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी कार्यालयीन समय मे नदारत हैं. वहीं 6 माह से लंबित वेतन का भुगतान जल्द ही नहीं किया गया तो चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ मुंगेली के जिलाध्यक्ष कामता साहू ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के तहत एटीआर ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. साथ ही 20 जनवरी से सभी कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने परिक्षेत्र में काम बंद करके धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार चेचाम ने कहा कि लंबित वेतन भुगतान पर वनमंत्री ने आश्वासन दिया था कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) से बजट मिल गया है, जिसके बाद मंत्रालय से छत्तीसगढ़ के दो टाइगर रिजर्वो को 7 जनवरी को पैसा आबंटित कर दिया गया है. केवल एटीआर का पैसा रोका गया है. ऐसे में अचानकमार टाइगर रिजर्व अंतर्गत कार्यरत 300 से अधिक दैनिक श्रमिकों को 6 महीने से वेतन भुगतान नहीं मिलने के चलते समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इस दौरान जल्द ही दैनिक श्रमिको का वेतन भुगतान नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है.