चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव सर पर हैं, लेकिन अभी भी नेताओं का इस दल से उस दल में जाने का सिलसिला जारी है. 20 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं, वहीं 10 मार्च को मतगणना है. इधर चुनाव से ठीक पहले पूर्व सेना प्रमुख जनरल जेजे सिंह ने भारतीय जनता प्रार्टी ज्वाइन कर ली है. उन्होंने चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन की. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं ने जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह का पार्टी में स्वागत किया.

पंजाब में कोरोना से हालत खराब, 24 घंटे में 26 लोगों की मौत, 6 हजार 641 नए मरीज मिले, अकेले मोहाली में 1,196 केस

 

शिअद के टिकट पर लड़ा था चुनाव, कैप्टन अमरिंदर ने दी थी शिकस्त

बता दें कि इससे पहले वे 2017 में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए थे. पार्टी के टिकट पर उन्होंने पटियाला सीट से पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था, जिसमें वे हार गए थे. वे आम आदमी पार्टी के संपर्क में भी रह चुके हैं. उन्होंने 2018 में शिरोमणि अकाली दल छोड़ दिया था.

BIG BREAKING: पंजाब में भगवंत मान ही होंगे मुख्यमंत्री फेस, केजरीवाल ने कहा- 21 में से 15 लाख लोगों ने चुना

 

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं जनरल जेजे सिंह

बता दें कि जनरल जेजे सिंह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं. वे 2005 में सेना प्रमुख बने थे. वे भारत के पहले सिख सेना प्रमुख थे. इधर अकाली दल के विधायक शरणजीत ढिल्लों के भाई अजमेर सिंह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पूर्व डीजीपी एस एस संधू ने भी मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया.