स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. हालांकि भारत का दक्षिण अफ्रीका में रिकार्ड कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया 30 साल में सिर्फ एक बार सीरीज जीतने में कामयाब रही है.
बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पहली बार 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेला था. जहां भारत को 7 मैचों की सीरीज में 5-2 से हार झेलनी पड़ी थी.
इसे भी पढ़ेंः 9 रन बनाते ही विराट कोहली के नाम दर्ज होगा ये कीर्तिमान, इस दिग्गज खिलाड़ी का टूटेगा रिकार्ड
2018 में पहली बार कोहली की कप्तानी में मिली जीत
भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोहली की कप्तानी में वनडे सीरीज जीती थी. 6 मैचों की सीरीज में भारत दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से बुरी तरह हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया था. सीरीज में विराट ने कप्तानी के साथ बल्ले से भी कमाल करके दिखाया था. सीरीज में रन मशीन कोहली ने 186 की औसत से बल्लेबाजी कर रन बनाए थे.
इसे भी पढ़ेंः IND vs SA: पहले वनडे में भारत को जीत के लिए 297 रनों का मिला लक्ष्य, अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों ने जड़ा शतक…
राहुल की कप्तानी में इतिहास रचने का मौका
रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की कमान युवा बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी गई है. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. फिलहाल दोनों टीमें जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक