इमरान खान,खंडवा। रेलवे स्टेशन में वन विभाग और जीआरपी की टीम ने एक गिद्ध तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 7 सफेद गिद्ध बरामद किए गए है। ट्रेन में बैठे यात्रियों को दुर्गंध और पक्षियों की आवाज आई तो उन्होंने आरपीएफ को सूचना दी। गिद्वों को बैग में भरकर यूपी के कानपुर से महाराष्ट्र के मालेगांव ले जाया जा रहा था। गिद्धों की तस्करी का मध्यप्रदेश में यह पहला मामला है। सभी गिद्व वन विभाग को सुपुर्द कर दिए।
बताया जा रहा है कि 18 ट्रेन क्रमांक 12144 अप के एस 12 में ऑन डयूटी टीटीई ने एक व्यक्ति के थैले में पक्षी होने की सूचना दी। खंडवा स्टेशन पर गाड़ी के एस 12 कोच की घेराबंदी कर चेकिंग की गई। यहां एक व्यक्ति के पास प्लॅास्टिक के थैले में रखे गिद्ध उतारे गए।
तस्कर के साथ गिद्धों को आरपीएफ थाने लाया गया। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम फरीद शेख पिता वसीर अहमद 60 साल निवासी उन्नाव (यूपी) का बताया। वन विभाग के अफसरों के बताया कि यह तस्कर कानपुर से ट्रेन में बैठा था। वे इन गिद्धों को महाराष्ट्र के मालेगांव ले जा रहा था। तस्कर ने वन विभाग को बताया कि मुझे कानपुर स्टेशन पर समीर खान निवासी कानपुर ने यह गिद्ध दिए थे। जिसे मुझे मालेगांव तक पहुंचाना था। वहां हासिम निवासी मालेगांव को देना था।
ट्रेन में भनक लगी कि आगे स्टेशन पर कार्रवाई हो सकती है। इससे पहले ही कानपुर और मालेगांव के सप्लायर को सूचना दे दी। वन विभाग के रेंजर आरके सोलंकी ने बताया कि तस्कर के पास रखे थैले को चेक किया तो उसमें इजिप्टियन प्रजाति के 7 सफेद गिद्ध मिले। उसमें 4 नर व 3 मादा थे। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक