चंडीगढ़। किसानों ने भी इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके लिए उन्होंने संयुक्त संघर्ष पार्टी बनाई. किसानों का कहना था कि उन्हें किसी भी पार्टी पर भरोसा नहीं है, इसलिए अब वे खुद अपनी आवाज उठाएंगे. पंजाब के चुनावी मैदान में संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रधान किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इनमें से भुलत्थ सीट को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि एक-दो दिनों में पार्टी का दसवां उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाएगा. चढ़ूनी ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को अमृतसर स्थित हरमिंदर साहिब में जाकर टिकटें देंगे, ताकि लोगों को भरोसा हो सके कि उम्मीदवार सही ढंग से काम करेंगे. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 जनवरी को वोटिंग होनी है, वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी.

पंजाब में कोरोना से हालत खराब, 24 घंटे में 26 लोगों की मौत, 6 हजार 641 नए मरीज मिले, अकेले मोहाली में 1,196 केस

 

प्रत्याशियों के नाम

  • समाना से रछपाल सिंह जौड़ा माजरा
  • फतेहगढ़ साहिब से सर्बजीत मक्खन
  • नाभा से गुरिंदर कुमार बिट्‌टू
  • गुरदासपुर से इंद्रपाल
  • शाहकोट से डॉक्टर जगतार सिंह
  • अजनाला से चरनजीत गालिब
  • दिड़बा से मालविंदर सिंह
  • दाखा से हरप्रीत सिंह मक्खू
  • संगरूर से जगदीप सिंह मिंटू तूर

 

संयुक्त संघर्ष पार्टी का चुनाव चिन्ह कप-प्लेट

गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि उनकी पार्टी को चुनाव आयोग ने रजिस्टर्ड कर लिया है. उन्हें चुनाव चिन्ह के तौर पर कप-प्लेट मिला है. गुरनाम चढ़ूनी हरियाणा के किसान नेता हैं. वह पंजाब के 22 किसान संगठनों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. बलबीर राजेवाल की अगुवाई वाले संयुक्त समाज मोर्चा ने उन्हें 117 में से 10 सीटें दी हैं.