शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 हजार 385 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 49 हजार 741 पहुंच गई है। एपमी में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एक ग्वालियर तो दूसरी सागर में हुई है। वहीं दो दिन के अंदर 7 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। भोपाल के कोलार थाने में थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी पॉजिटिव आए हैं। सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे मे 3616 मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट इंदौर और राजधानी भोपाल बना हुआ है। इंदौर में पिछले 24 घंटे में 3005 नए कोरोना मरीज मिले हैं. एक्टिव केस बढ़कर 15 हजार 751 पहुंच गई है। जबकि राजधानी भोपाल में 1710 कोविड संक्रमित मिले हैं। भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 8 हजार 934 है।
ग्वालियर में 24 घंटे में कोरोना के 640 नए संक्रमित केस सामने आएष एक मरीज की मौत हुई है। ग्वालियर में बुधवार को 592 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4224 हुई है। जबलपुर जिले में 520 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। एक्टिव केसों की संख्या 3348 पहुंच गई है।
छोटे शहरों में तेजी से फैल रहा संक्रमण
छोटे शहरों में भी कोरोना संक्रमण अपने पांव तेजी से फैला रहा है। उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 252 कोरोना मिले हैं। जबकि धार में 194, दतिया में 155, विदिशा में 117, खरगौन में 173, रतलाम में 141, रीवा में 152, सागर में 233, शहडोल में 148 और सिंगरौली में 106 कोरोना मरीज मिले हैं।
इसे भी पढ़ेः एमपी के 19 हजार पटवारी आज से सामूहिक अवकाश पर गए, जियो फेंस गिरदावरी का कर रहे हैं विरोध
जिले वारे मिले संक्रमित मरीजों की संख्या
इंदौर 3005, भोपाल 1710, जबलपुर 520, ग्वालियर 640, अलीराजपुर 34, अनूपपुर 17, अशोकनगर 59, बालाघाट 40, बड़वानी 99, बैतूल 107, भिंड 29, बुरहानपुर 38, छतरपुर 9, छिंदवाड़ा 79, दमोह 24, दतिया 155, धार 194, डिंडौरी 2, गुना 78, हरदा 51, विदिशा 117, होशंगाबाद 97, झाबुआ 99, उज्जैन 252, उमरिया 37, खंडवा 97, खरगौन 173, मंडला 16, मंदसौर 14, मुरैना 93, नरसिंहपुर 28, नीमच 82, निवाड़ी 53, पन्ना 39, देवास 73, रायसेन 72, राजढ़ 51, रतलाम 141, रीवा 152, सागर 233, सतना 30, सीहोर 126, सीवनी 48, शहडोल 148, शाजापुर 8, श्योपुर 3, शिवपुरी 68, सीधी 5, सिंगरौली 106, टीकमगढ़ 39
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक