रायपुर- सूबे की सियासत के सबसे चर्चित चेहरे पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की विधानसभा सीट राजनांदगांव से चुनाव लड़ने ताल ठोंक दिया है. राजनांदगांव से चुनाव लड़े जाने के ऐलान के साथ ही अजीत जोगी का एक वीडिया वायरल हुआ हैं, जिसमें उन्होंने डाॅ.रमन सिंह के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा बयान दिया है. जोगी ने कहा है कि- निरंतर पिछले 14 वर्षों से डाॅ.रमन सिंह मेरी पारिवारिक, राजनीतिक और सामाजिक हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं. जोगी ने वायरल वीडियो में कहा है कि रमन सिंह ने हर वह षडयंत्र रचा है, जिससे मेरा और मेरे परिवार का नामोनिशान छत्तीसगढ़ से मिट जाए, क्योंकि वह भलिभांति जानते हैं कि जोगी ही उन्हें सत्ता से हटा सकता है.
अजीत जोगी के अपने इस वायरल वीडियो में और क्या कहा-सुनिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ajQR1qyr5Lg[/embedyt]
छत्तीसगढ़ में सीधा मुकाबला रमन और जोगी के बीच होगा. जनता की निराशा और हताशा के बीच होगा. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने निरंतर पिछले 14 वर्षों में मेरी पारिवारिक, राजनीतिक और सामाजिक हत्या करने का प्रयास किया है. अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने मेरे पुत्र को झूठे मामले में फंसाकर मेरी पारिवारिक हत्या का प्रयास किया. न्यायालय ने उस झूठे मामले में मेरे पुत्र को बाइज्जर बरी कर दिया. अपने दूसरे कार्यकाल में रमन सिंह ने मुझ पर हत्या और डकैती का झूठा मामला बनाया और मेरी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया. इस मामले को भी न्यायालय ने सिरे से खारिज कर दिया और अब तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मेरी जाति,मेरा सामाजिक अस्तित्व मिटाने के लिए हाईपावर कमेटी का सहारा लिया. लेकिन हाईपावर कमेटी को ही उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया. इस तरह डाॅ.रमन सिंह ने हर वह षडयंत्र रचा जिससे मेरा और मेरे परिवार का नामोनिशान छत्तीसगढ़ से मिट जाए. वह भलिभांति जानते हैं कि जोगी ही उन्हें सत्ता से हटा सकता है. पिछले 14 वर्षों से डाॅ. रमन सिंह कुछ विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर मुझे मिटाने के एजेंडे के तहत काम करते रहे हैं. अनेकों बार रमन सिंह द्वारा षडयंत्रपूर्वक मेरे खिलाफ उत्पन्न की गई राजनीतिक परिस्थिथियों का मैने और मेरे परिवार ने, लाखों समर्थकों ने डटकर सामना किया. यही कारण है कि अनेक विपरित परिस्थितियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में मेरा जनाधार बढ़ा. जनता का मुझ पर विश्वास मुझ पर कई गुना बढ़ा. इस पर छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के बल पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के विरूद्ध चुनाव लड़कर छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव का एजेंडा सेट कर रहा हूं. छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश चाहता है कि मुकाबला रमन और जोगी के बीच हो. यही तर्कसंगत है, यही न्यायसंगत हैं. यही जनता चाहती है. भगवान राम ने सीता माता के लिए रावण से युद्ध किया था. उसी तरह मैं छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों को बचाने के लिए रमन सिंह से युद्ध कर रहा हूं. छत्तीसगढ़ में लूट से जनता त्रस्त हो चुकी है. मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ की जनता को कुशासन से मुक्त कर अमीर धरती के गरीब लोग के अभिशाप को मिटाऊं.
इधर रमन सिंह ने अजीत जोगी के राजनांदगांव से चुनाव लड़ने का किया स्वागत
अजीत जोगी के राजनांदगांव से चुनाव लड़े जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने दो टूक कहा है कि
यह लोकतंत्र हैं. देश में कहीं से भी कोई भी चुनाव लड़ सकता हैं. अजीत जोगी यदि राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं, तो यह अच्छी बात हैं. कोई दिक्कत कहीं भी नहीं है. यहां सबका स्वागत हैं.
हालांकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अजीत जोगी को बीजेपी की बी टीम करार देती हैं, तो इधर अजीत जोगी कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम करार देते हैं. बहरहाल जिस अंदाज में और जिस तरीके से अजीत जोगी ने राजनांदगांव से चुनाव लड़े जाने का ऐलान किया है, इसमें उन्होंने राजनीतिक फायदा देखा होगा. लेकिन कभी राजनीतिक से विदाई लेने की बात कहने वाले अजीत जोगी क्या वाकई राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे या फिर महज चर्चा में बने रहने के लिए यह उनका राजनीतिक हथकंडा है. यही बड़ा सवाल बना हुआ है.