रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में दो दिवसीय चार्टड एकाउंटेंट्स की नेशनल कान्फ्रेंस का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम ने वहां देशभर से उपस्थित हुए सीए को संबोधित करते हुए देश की तरक्की में उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश और छत्तीसगढ़ के अर्थव्यवस्था की चिंता सीए करते हैं. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने प्रधानमंत्री जी ने बड़ी पहल की है जीएसटी, नोटबंदी जैसे कदम उठाए हैं, और इसमें सीए की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, लोगों को समझाने का काम सीए ने किया है. सीए के ऊपर बहुत लोड रहता है देश में 10 लाख रजिस्टर्ड कंपनियां हैं और कुल 2 लाख 72 हजार सीए हैं, ऐसे में 4 कंपनियों के पीछे एक सीए का होना महत्वपूर्ण है.
मुख्यमंत्री बना तो थी चुनौतियां
सीएम ने कान्फ्रेंस में देश भर से आए सीए को संबोधित करते हुए बताया कि जब सत्ता की बागडोर उनके हाथों में आई तो राज्य के लिए किस तरह की चुनौतियां थी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में सबसे कमजोर इन्फ्रास्ट्रक्चर सड़को का था. लेकिन 14 साल के शासन काल में सरकार ने राज्य में 30 हजार करोड़ की सड़कों का जाल बिछा दिया. उन्होंने कहा कि किसी राज्य के विकास को देखना हैं तो वहां के रेल और सड़क कनेक्टिविटी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क और रेल कनेक्टिविटी के बाद सरकार राज्य के सभी जिलों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने जा रही है. जिसके लिए जिलों में तेजी से काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अब राज्य को चौथी कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम भी चल रहा है जो कि साल डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा और ये कनेक्टिविटी टेलीकाम कनेक्टिविटी है. अगले साल तक दस हजार पंचायतों तक टेलीकॉम कनेक्टिविटी हो जाएगी, हम छत्तीसगढ़ के आखरी गांव तक कनेक्टिविटी देने जा रहे हैं ताकि हर पंचायत के लोगों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बात कर सकूं. सीएम ने बताया कि मैं जहां भी जाता हूं वहां लोग सड़क से लेकर कई तरह की मांग करते हैं लेकिन जब मैं नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ गया, जहां कोई नहीं जाता तो वहां के लोगों ने मुझसे ऐसा कुछ भी नहीं मांगा और जो मांग की उससे मैं हतप्रभ रह गया उन लोगों ने मोबाइल सेवा की मांग की.