धमतरी. ओडिशा से गांजा तस्करी का सिलसिला लगातार जारी है. बीते दिन पिकअप में 100 किलो से अधिक का गांजा सड़क हादसे के दौरान जब्त किया था. पुलिस ने एक बार फिर चेकिंग के दौरान कार से गांजा बरामद किया है. गांजा तस्करी मामले में बोराई पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार एएसपी निवेदिता पाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी युगल किशोर नाग द्वारा पंचायत उपचुनाव के मद्देनजर और अवैध धान परिवहन को देखते हुए नाकाबंदी कर जांच की जा रही थी. थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास जांच के दौरान ओडिशा की ओर से आती हुई एक कार HR 36 AB 5768 को पुलिस ने रोकवाकर जांच की, जिसमें पुलिस को 25 किलो 400 ग्राम गांजा मिला है. साथ ही पुलिस ने गांजे के साथ 2 तस्कर गौरव त्यागी और प्रशांत बारिक को गिरफ्तार किया है.
वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस 25 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार सहित 2 मोबाइल, 1 हजार नगदी और 1 एटीएम कार्ड जब्त किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे ओड़िशा से गांजा लेकर गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश जा रहे थे. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
इस कार्रवाई में थाना बोराई प्रभारी युगल किशोर नाग, सउनि राकेश मिश्रा, प्रआर कुलेश्वर साहू, आरक्षक दीपक कुमार साहू, गुलशन ध्रुव, हरिश नेताम, किशन सोनकर पुनसिंग साहू प्रदीपदेव, हरिश कावडे सहायक आरक्षक संत कोसरे भारत बंजारा शामिल रहे.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक