न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले में वन विभाग की तत्परता से जंगली पशुओं के शिकार करने के पहले ही शिकारियों को पकड़ लिया गया. जमुड़ी बीट में शिकार की योजना बना रहे 3 शिकारियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक राइफल, 25 जिंदा कारतूस, धारदार हथियार और एक एयर बैग मिला है. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, वन परिक्षेत्र अनूपपुर की जमुड़ी बीट अंतर्गत शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर कक्ष क्रमांक आरएफ 380 में वन विभाग की टीम गस्त कर रही थी, इस दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन (सीजी13 यूसी 7304) में घूमते हुए तीन संदिग्ध व्यक्ति पहुंचे. टीम ने संदेह होने पर जब उनसे पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद वन विभाग की टीम उनसे सख्ती से पूछताछ की, तब संदिग्धों ने शिकार करने की नीयत से घूमने की बात कबूल ली. वहीं टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो आरोपियों के पास से एक राइफल, 25 जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस, दो चाकू और खून लगा हुआ एक एयर बैग बरामद हुआ.
तीनों आरोपी सोहराव फिरदौसी, वकील और आरिफ अंबिकापुर के नवागढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, उनके खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम,1972 की धारा 2, 9,16 (ए) (बी) 50 एवं 51 के तहत कार्रवाई की जा रही है. वन मंडल अधिकारी डॉक्टर अब्दुल अलीम अंसारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी शिकार करने की नियत से आए थे.
वहीं अनूपपुर के राजेन्द्रग्राम में गस्त के दौरान वन विभाग के अमले ने लिप्टिस (नीलगिरी) से भरे हुए 7 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की है. आरोपी नीलीगिरि के आलवा बांस और शोबबूल की लकड़ी को लोड़ कर अमलाई पेपर मील ले जाने की फिराक में थे, जब इन गाड़ियों को शिवरीचंदास स्थित तेंदूपत्ता गोदाम के पास रोककर पूछताछ की गई तो सातों गाड़ियों में संपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे, जिस पर वन अमले ने जब्त कर लिया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक