चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने संगरूर से सांसद व आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान को सीएम चेहरा घोषित करने के एलान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिस पर अब बवाल होने लगा है. भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने इस वीडियो पर आपत्ति जाहिर की है. दरअसल वीडियो में एक दृश्य को लेकर बवाल मचा हुआ है. यह एक फिल्म के गाने का वीडियो है, जिसमें अभिनेत्री विद्या बालन को सीएम की कुर्सी के तौर पर पेश किया गया है.

Punjab Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान संगरूर की धुरी सीट से लड़ेंगे चुनाव, जानिए मान मुख्यमंत्री फेस के लिए क्यों हैं केजरीवाल का भी पसंदीदा चेहरा

 

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए पंजाब के चीफ इलेक्ट्रोलर ऑफिसर को चिट्ठी लिख शिकायत दर्ज कराई है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा की नीतू डबास ने भी इस वीडियो पर नाराजगी व्यक्त की है, साथ ही वह जल्द ही इस मसले पर राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत करने पर भी विचार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि एक गाने का इस्तेमाल कर एक महिला को सीएम की कुर्सी के रूप में दिखाना बेहद गलत है. यह आम आदमी पार्टी की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के प्रकाश सिंह बादल को फोन कर उनकी सेहत का हाल जाना, कोरोना पॉजिटिव हैं पूर्व सीएम

 

उन्होंने आगे आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके 12 विधायकों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. यही इनकी सोच है. इसके अलावा कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने भी इस वीडियो पर आम आदमी पार्टी को निशाना बनाते हुए कहा कि पार्टी जब बनी तो भगत सिंह के गाने गूंजते थे, लेकिन अब इनके चरित्र में इतना बदलाव आ गया है कि 2022 के पंजाब के चुनाव एक फिल्मी गाने पर लड़ना चाह रहे हैं और उस गाने में महिला अभिनेत्री को सीएम की कुर्सी के तौर पर दिखाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के मंत्रिमंडल में एक भी महिला मंत्री नहीं बनाई गई, फिर इस तरह से पंजाब चुनाव में महिला को दर्शाना क्या दिखाता है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पंजाब की महिलाएं और बेटियां इनको जवाब दें.

 

विद्या बालन को सीएम कुर्सी के तौर पर किया गया पेश

आम आदमी पार्टी ने वीडियो को ‘दिल दा मामला है’ गाने पर बनाया है. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को दिखाया गया है. दोनों नेताओं को आपस में सीएम कुर्सी की खातिर लड़ते दिखाया गया है. वहीं विद्या बालन को सीएम की कुर्सी के तौर पर पेश किया गया है.