सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर ट्रोल हो रहे हैं. वर्ल्ड इकनोमिक फोरम को संबोधित करते हुए PM मोदी की हाल ही में जुबान लड़खड़ा गई थी. जिसके बाद विपक्ष समेत तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो साझा कर उनपर तंज कसा था. अब एक बार फिर उनकी जुबान फिसल गई. मोदी ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की जगह ‘बेटी पटाओ’ बोल पड़े. इसके बाद खूब ट्रोल हो रहे हैं. लोगों ने उन्हें टेलीप्रॉम्पटर बदलने की सलाह दी.

 

बता दें कि PM मोदी सोमवार को ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान वह अपनी सरकार के बहुचर्चित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान और देश में बढ़े लिंगानुपात का श्रेय खुद की सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को दिया. लेकिन इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई औ वह ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की जगह ‘बेटी पटाओ’ बोल पड़े. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं के साथ आम ट्विटर यूजर भी उनके इस वीडियो पर चुटकी लेने लगे.

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि ‘टेलीप्रॉम्पटर ही नहीं अब तो ज़ुबान भी लड़खड़ा रही है, पांच राज्यों में हार का डर है या कुछ और?’ वहीं यूपी कांग्रेस की ओर से इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया गया कि ये कौन सा अभियान लॉन्च कर दिया.

इसे भी पढ़ें – भाजपा विधायक को ग्रामीणों ने दौड़ाया, हाथ जोड़कर भागते नजर आए नेता, देखें वीडियो

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, ‘आज फिर टेलीप्रॉम्प्टर मशीन फेल हो गई. प्रधानमंत्री जी बेटी_पटाओ बोल रहे हैं. चाचा जी अब रहने दो. झूठ पढ़ना बन्द करो. समाजवादी पार्टी को अब यूपी में आप सरकार बनाने से नहीं रोक सकते.’