इमरान खान, खंडवा। पुलिस की साइबर टीम ने गुम और चोरी हुए 101 मोबाइल बरामद किए हैं. यह फोन अलग–अलग थाना क्षेत्रों से चोरी या गुम हुए थे, जिनकी एफआईआर मोबाइल धारकों ने थानों में की थी. खंडवा पुलिस की साइबर टीम ने इन सभी मोबाइलों को ट्रेसिंग पर रखा हुआ था, जिसके बाद इन्हें बरामद किया गया. वहीं शिकायकर्ताओं को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाकर वापस किए गए. अपने गुम हुए फोन को फिर से पाकर लोग भी खुश हो गए.
बता दें कि खंडवा में अब तक का यह ऐसा पहला मामला है, जब पुलिस ने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन इतनी बड़ी संख्या में रिकवर कर लोगों को वापस लौटाए. पुलिस की साइबर टीम द्वारा किए गए इस काम के बाद आमजन में साइबर टीम के प्रति विश्वास बढ़ा है. वहीं गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.
रिश्वतखोरीः तहसीलदार का रीडर घूस लेते गिरफ्तार, किसान से मांगी थी इतने हजार की रिश्वत
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि बीते दिनों खंडवा के अलग–अलग थानो में जिन मोबाइल फोन के गुम या चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, उनमें से 101 मोबाइल फोन आज एफआईआर करवाने वालों को लौटाए गए हैं. अभी 50 से ज्यादा मोबाइल ट्रेसिंग पर रखे हुए है, जल्द ही उन्हें भी रिकवर कर लिया जाएगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक