रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह 10 फरवरी को बजट पेश करेंगे. 12 औऱ 13 फरवरी को बजट पर सामान्य चर्चा होगी. इसके बाद 15 फरवरी से 26 फरवरी तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू की जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 26 फरवरी को विनियोग विधेयक पेश होगा, जिस पर 27 फरवरी को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल रहे दिवंगत दिनेश नंदन सहाय और पूर्व विधायक श्रीनिवास तिवारी को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बजट सत्र के लिए अब तक 2617 प्रश्न लगाए गए हैं, जिनमें तारांकित 1352 और अतारांकित 1358 हैं. वहीं 66 ध्यानाकर्षण, 2 नियम 138 की सूचना, 8 अशासकीय संकल्प और 3 संशोधन विधेयकों की सूचना विधानसभा सचिवालय को मिल चुकी है.