रायपुर। नक्सल मोर्चों पर तैनात जवानों का 1 करोड़ का बीमा करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ जनता युवा कांग्रेस ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया. जोगी की युवा ब्रिगेड ने सागौन बंगले से लेकर राजभवन तक शांति मार्च निकाला.
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर राजभवन के लिए कूच किया लेकिन बीच रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने रोक लिया. इस अवसर पर युवा जनता कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विनोद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी द्वारा पिछले 10 महीने से जवानों का 1 करोड़ का बीमा कराए जाने की मांग की जा रही है, जिसके लिए पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन भी किया गया लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं हो सकी.
उन्होंने बताया कि इसी मांग के मद्देनजर पार्टी द्वारा राज्यपाल से मिलना का समय मांगा गया था लेकिन उन्होंने मुलाकात के लिए समय नहीं दिया गया. जिसकी वजह से आज शांति मार्च निकाला गया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने जवानों का 1 करोड़ का बीमा करा दिया है लेकिन छत्तीसगढ़ की सरकार ने कुछ नहीं किया.